उत्तराखंड को मिला पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन – ओहो रेडियो उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

उत्तराखंड को मिला पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन - ओहो रेडियो उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

उत्तराखंड को मिला पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन - ओहो रेडियो उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- देहरादून स्थित बल्लूपुर चौक में उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘‘ओहो रेडियो उत्तराखंड’’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ‘‘ओहो रेडियो उत्तराखण्ड’’ के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति, परिवेश, बोलियों एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। एप के माध्यम से ओहो रेडियो उत्तराखंड को दुनियाभर में सुना जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह रेडियो स्टेशन अपने कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाएगा एवं लोगों के दुःख-दर्द एवं समस्याओं को भी उजागर करेगा। इससे सरकार को भी लोगों की समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : दुखद : ब्रेकिंग मल्लीताल क्षेत्र में नाबालिग अपने कमरे में मिला फांसी से झूलता हुवा

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल, दुल्हन लोकतंत्र के पर्व में की भागीदारी

उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ” ओहो रेडियो उत्तराखंड’’ के मालिक उत्तराखंड के मशहूर रेडियो जॉकी आरजे काव्य हैं. उत्तर का पुत्तर और एक पहाड़ी ऐसा भी के नाम से मशहूर रेडियो प्रोग्राम की एंकरिंग करने वाले मशहूर रेडियो जॉकी आरजे काव्य ने इस रेडियो चैनल की शुरुआत की है , जिसमे पहाड़ के हर जिले की आवाज की गूँज सुनाई देगी। 24 घंटे चलने वाले इस चैनल में नैनीताल एवं देहरादून जिले के लिए 3 -3 घंटे और अन्य जिलों के लिए 1 घंटे का एपीसोड है.

यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल को माल लदान से हुई आय वृद्धि

कौन हैं आरजे काव्य ?

यह भी पढ़ें : नैनीताल एसएसपी ने किये 2 इंस्पेक्टरों के तबादले , आदेश कुमार होंगे नैनीताल के यातायात प्रभारी

यह भी पढ़ें 👉  इलाज के लिए काम कर सकता है प्लास्टिक- प्रोफेसर कैनेको

उत्तराखंड के मशहूर रेडियो जॉकी आरजे काव्य का असली नाम कवीन्द्र सिंह मेहता है। मूल रूप से उत्तराखंड के सुदूर जिले बागेश्वर के मूल निवासी कवीन्द्र सिंह मेहता का जीवन भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. पढ़ाई में वह एक औसत दर्जे के छात्र थे. 12 वीं की पढ़ाई के लिए उनके माता -पिता ने उन्हें उनके मामा के पास दिल्ली भेज दिया। वहां वह औसत अंकों के साथ 12 वीं तो पास कर गए , लेकिन मन में कुछ अलग करने की धुन थी. इस धुन को दिशा मिली , लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में विद्या बालन के किरदार – गुड मॉर्निंग इंडिया से. और यहीं से कवीन्द्र सिंह मेहता ने ठानी आरजे काव्य बनने की. अपनी आवाज और हुनर पर भरोसा कर भास्कर समूह के माय एफएम् में दिए ऑडिशन से चयनित होकर शुरू हुआ उनका सफलता का सफर अनवरत जारी है. उत्तराखंड में रेड एफएम के साथ उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम उत्तर का पुत्तर और एक पहाड़ी ऐसा भी ने उन्हें प्रसिद्ध कर दिया। अपनी मनमोहक एवं दिलकश आवाज और लुभावने प्रस्तुतीकरण ने काव्य को राज्य का नंबर 1 रेडियो जॉकी बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कम्युनिकेशन एक कला है जिसे हर व्यक्ति को आना चाहिए- प्रो रूप लाल

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page