बबलू चंद्रा , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल से चंद किमी दूर गेठिया मे बरसात की बूंदो को समेट कर एकांत मे मुस्कुराता परछाइयों का प्रतिबिंब दर्पण मे झलकाता हुआ। हल्द्वानी भवाली हाइवे मे सड़क से हमेशा राहगिरो को रिझाता एक छोटा सा ताल पायलट बाबा आश्रम के समीप हर साल बरसात मे जब भर जाता है,अपने पास आने को हर किसी को मजबूर कर जाता है , करीब जाकर देखने मे प्रक्रति की खूबसूरती, रिमझिम बारिशो की बूंद-बूंद से भरे समंदर का आंगन बस यही नजर आता।

पहाड़ो के बीच एक मैदान मे बारिश से बनने वाला ये बरसाती ताल-गेठिया खाल के नाम से जाना जाता है। विकास खण्ड भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट इन नैसर्गिक सुंदरता से भरे इन क्षेत्रों को पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है.

बतौर गेठिया के समीप सैलानियों के लिए विश्राम स्थल, व्यू पॉइंट व सेल्फी पॉइंट का निर्माण भी करा चुके हैं जिससे बेरोजगार स्थानीय ग्रामीण जनता को पर्यटन के क्षेत्र मे रोजगार से जोड़ने के साथ ही, पर्यटको को नैसर्गिक पर्यटन स्थल के दीदार हो सके।
Nice