नैनीताल में पढ़े प्रो एन के जोशी बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति, नैनीताल से है विशेष कनेक्शन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के 29 वे कुलपति के रूप में राज्यपाल एवं कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य द्वारा आज प्रो एन के जोशी को कुलपति के रूप में नियुक्त कर दिया है. दिनाक 8 मई को जारी पत्र में नियुक्ति के आदेश हुए हैं , जिनका आज रविवार को खुलासा हुआ. कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 29 वे कुलपति के रूप में नियुक्त हुए प्रो जोशी ने वर्ष 1983 में डी एस बी परिसर नैनीताल से भौतिकी में एम् एस सी की डिग्री हासिल की। बोस्टन एम् आई टी से आपने कंप्यूटर साइंस में उच्च शिक्षा ग्रहण की. मूल रूप से कौसानी के ढोलरा गाँव निवासी प्रो जोशी कंप्यूटर साइंस विशेषज्ञ हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति नियुक्त होने से पूर्व अभी तक उत्तराँचल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति के रूप में कार्य कर रहे थे.

नैनीताल से है विशेष कनेक्शन :

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल, दुल्हन लोकतंत्र के पर्व में की भागीदारी

प्रो एन के जोशी का नैनीताल से विशेष कनेक्शन रहा है. अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त आपने नैनीताल स्थित प्रशासन अकादमी ( ए टी आई ) में उप निदेशक कंप्यूटर के पद पर ६ वर्षों तक कार्य किया , साथ ही उत्तर प्रदेश राजकीय वेधशाला जो अब एरीज के नाम से जाना जाता है, वहां पर भी अपनी सेवाएं दी. प्रो जोशी की ससुराल भी नैनीताल में ही स्थित है. बीडी पांडेय चिकित्सालय मल्लीताल के बगल में स्थित सनवाल भवन निवासी रहे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत्त स्व चंद्रशेखर सनवाल के आप दामाद हैं. काफी वर्षों तक अमेरिका में कार्य करने के उपरान्त वर्ष 2013 -14 में आप पुनः भारत लौट आये , और एक बार फिर आपने शिक्षा के क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मोरादाबाद में डीन के रूप में कार्य किया। साथ ही आपकी पत्नी द्वारा भी नैनीताल को कर्मस्थली बनाते हुए नैनीताल में आई आई टी और मेडिकल के क्षेत्र में कोचिंग प्रदान करने के लिए एक इंस्टिट्यूट की स्थापना की गयी थी. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मोरादाबाद के साथ ही आप वैंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में प्रो वीसी, अमेरिका की मिशौरी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी के साथ ही बनस्थली यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर रहे हैं. आपके कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. प्रो जोशी कल सोमवार 11 मई को कुमाऊं विश्वविद्यालय के 29 वे कुलपति के रूप में अपना कारभार ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ में तैनात चिकित्सक डा0 गौरव काण्डपाल की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page