नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया(एनयूजेआई) की नैनीताल इकाई ने किया नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.गिरीश रंजन तिवारी का स्वागत

नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया(एनयूजेआई) की नैनीताल इकाई ने किया नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.गिरीश रंजन तिवारी का स्वागत

नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया(एनयूजेआई) की नैनीताल इकाई ने किया नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.गिरीश रंजन तिवारी का स्वागत

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com) – नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया(एनयूजेआई) की नैनीताल इकाई की रविवार को हुई बैठक में एनयूजेआई के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.गिरीश रंजन तिवारी का स्वागत किया गया। इसके अलावापत्रकारों की सामाजिक सहभागिता व संकट के समय पत्रकारों को आर्थिक मदद मुहैया कराए जाने पर भी चर्चा हुई।


बैठक में एनयूजेआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.तिवारी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पत्रकारों को समय-समय पर मीडिया से जुड़ी विभिन्न नई जानकारियां कार्यशालाओं के माध्यम से मिल सकें इसके लिए विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में पत्रकार व समाज को एक सूत्र में पिरोने के विषय में चर्चा करते हुए आम सहमति बनी कि आगामी दिनों में  एनयूजेआई कई सामाजिक कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाएगी जिसके तहत रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, गरीबों की मदद, मेधावी व निर्धन छात्र-छात्राओं को मदद जैसे कई समाजोपयोगी कार्यक्रम चलाएगी। इसके अलावा युवा पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी का मौका दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही युवा पत्रकार खिलाडिय़ों की टीम गठित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना सिंह ने लिया जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा , सुरक्षा व्यवस्था एवं वोटिंग का किया निरीक्षण


बैठक में तय किया गया कि संकट के समय पत्रकारों को आर्थिक मदद मुहैया करायी जाएगी. इसके लिए पत्रकार स्वयं आर्थिक मदद जुटाऐंगे। बैठक की अध्यक्षता एनयूजेआई के नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि  एनयूजेआई के जिला महामंत्री प्रशांत दीक्षित तथा वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश पांडे रहें। बैठक में गौरव जोशी, किशोर जोशी, दामोदर लोहनी, नरेश
कुमार, रमेश चंद्रा, भूपेंद्र मोहन रौतेला, तेज सिंह नेगी, नवीन पालीवाल, सुनील बोरा, सुनील बोरा, वीरेंद्र बिष्ट, मुनीब उर रहमान, दीपक कुमार, पंकज कुमार, सुरेश कांडपाल, कांता पाल, प्रवीण कपिल, कमलेश बिष्ट, संतोष बोरा, संदीप कुमार, शीतल तिवारी, कंचन वर्मा, हिमानी रौतेला, नीतू आर्या, खुशबू तिवारी, गुंजन मेहरा, दीप्ति बोरा, अंचल पंत, अजमल हुसैन समेत कई पत्रकार मौजूद थे। संचालन रितेश सागर व राजू पांडे ने किया।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page