न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com)- गणतंत्र दिवस पर शुरू हुये लाफ़िंग योगा में लोग बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं। इस रविवार लाफ़िंग योगा को लेकर काफ़ी नये सदस्यों में उत्साह देखने को मिला। दौड़ती -भागती ज़िन्दगी से अपने लिये कुछ पल निकालकर आज फिर लोग हंसने के लिये आये, जिसमें योगाचार्य ललित बिष्ट (बॉबी ) ने लोगों को हंसने के लिये बताया कि हमें सबसे पहले अपना दिमाग़ निकालकर अलग रख देना है और फिर से बच्चा बन जाना है, कौन क्या सोचता है ये सब सोचे बगैर हँसना है।
यह भी पढ़ें : डब्ल्यूजेआई की जिला मीडिया संयोजक बनीं दीपिका नेगी
वहीं उत्तराखण्ड पॉवर कॉर्पोरेशन के एसडीओ प्रियंक पांडे ने लाफ़िंग योगा में शामिल होने पर कहा कि ये बहुत अच्छा प्रयास है, यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा, माइंड रिफ्रेश हो गया। वहीं वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा ने लाफ़िंग योगा के दौरान चुटकुले सुनाकर लोगों को गुदगुदाया।

यह भी पढ़ें : समाजसेवी राहुल अरोड़ा के सहयोग के चलते सौर ऊर्जा लाइट से जगमगा उठा बेतालघाट बाजार
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक फ़ोटोग्राफ़र अमित साह व अधिवक्ता मो. ख़ुर्शीद हुसैन, सह- आयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, पवन कुमार, रोहित वर्मा, अनवर रज़ा, के अलावा वरिष्ठ रंगकर्मी मुकेश धस्माना, सीता परगाईं, प्रियांक पांडे, श्रीमती पांडे, गोपाल बिष्ट आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) ने किया बरेली- पीलीभीत रेल खंड का गहन निरीक्षण
यह भी पढ़ें : तनुजा बगडवाल को नियुक्त किया गया महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष
यह भी पढ़ें : नैनीताल के प्रदीप कुमार 26 की उम्र में बन गए असिस्टेंट प्रोफेसर

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr