न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल की बालिका नैना अधिकारी ने गंगा कयाक फेस्टिवल 2021 में दो स्वर्ण और 1 रजत पदक जीत कर नगर का नाम रोशन कर दिया है. इस प्रतियोगिता में नैना ओवरआल महिला चैंपियन और बेस्ट महिला पेडलर का भी खिताब अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें : नैनीताल महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने निकाली पदयात्रा
उत्तराखंड के ऋषिकेश में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले गंगा कयाक फेस्टिवल को कयाकिंग के क्षेत्र में बड़ी प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है. इस वर्ष 17 से 19 फरवरी तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में नैना ने यह उपलब्धि एवं पदक हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. 295 अंकों के साथ नैना ने यह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 190 अंकों के साथ प्रियंका राणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया , वहीँ 95 अंकों के साथ निधि भारद्वाज तीसरे स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल सेंट जोसफ कॉलेज के शिवांश साह ने कर्नाटक में उत्तराखंड का नाम किया रोशन
नैना अधिकारी नैनीताल के सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी विजय अधिकारी एवं शिक्षिका जाया अधिकारी की सुपुत्री हैं. नैना के चाचा भुवन अधिकारी भी कयाकिंग के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं. वह एक प्रसिद्ध कयाक के रूप में वर्तमान में स्विट्ज़रलैंड में रहते हैं। नैना अधिकारी की इस उपलब्धि से पूरे नैनीताल सहित क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ग्वाल सेवा संगठन सम्मान संघ व जनमैत्री संगठन की संयुक्त बैठक का हुवा आयोजन

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr