नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने बताया मुख्यमंत्री के नैनीताल दौरे को असफल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने अग्रिम कोरोना वारियर के रूप में कार्य कर रही आशा वर्कर्स को पुलिस द्वारा थाने में बंद करने के लिए शासन व स्थानीय प्रशासन की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा की जब प्रदेश के मुखिया स्वास्थय सेवाओं से जुडी हुई आशा वर्कर्स की मांगों का ज्ञापन लेने में असमर्थ हैं तो विगत पौने चार साल से बदहाल स्वास्थय सेवाओं की क्या सुध लेंगे ?

नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने मुख्यमंत्री के दौरे को नैनीताल के लिए असफल बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा प्रदेश के मुखिया के रूप में कम -पर्यटक के रूप में ज्यादा था. वह यहाँ नैनी झील को निहारने , बहुत जरुरी कार्य के रूप में ATI में क्रिकेट पिच का उदघाटन करने तथा ऐतिहासिक रैमसे अस्पताल की स्वास्थय सेवाओं को सुधारने के बदले उसे निजी संस्थाओं को बेचने के लिए ज्यादा था। बेहतर होता कि मुख्यमंत्री नैनीताल की प्रमुख पार्किंग की समस्या का कोई ठोस हल की सौगात दे जाते। कुल मिलाकर सीएम का नैनीताल का दौरा निराशाजनक तथा आम जनता को परेशान करने वाला रहा.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में शाम 5 बजे तक हुआ इतना मतदान , बुजुर्गों में दिखा ख़ासा उत्साह
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page