विधायक संजीव आर्य ने लोहाली में चलाया जनसंपर्क अभियान

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , बेतालघाट/नैनीताल ( nainilive.com ) – रविवार को ग्राम सभा लोहाली में भाजपा सोशल मीडिया प्रमुख त्रिभुवन सिंह बिष्ट के घर में जनता दरबार लगाया गया। जिसमें विधायक संजीव आर्य और अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा उपस्थित मौजूद रहे

ग्राम सभा लोहाली में विधायक संजीव आर्य द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमे ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर समाधान का आश्वासन दिया जिस और अनेक समस्याओं का समाधान भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मियों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम और फायर हाईड्रेण्टों के सुचारू संचालन के लिए हुआ टीमों का गठन

इस दौरान ग्रामीणों ने लोहाली मोटर मार्ग में डामरीकरण की मांग विधायक संजीव आर्य के समक्ष रखी। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि लोहाली, आटा प्रथा, आटा खास, पल्लाढाना में बिजली के मीटर रीडिंग नहीं ली जा रही है जिसके चलते उत्तराखंड राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री पी सी गोरखा द्वारा मौके पर ही सम्बन्धित विभाग को फोन कर समस्या जल्द से जल्द समाधान के लिए कहा गया। साथ ही तुरखिना मोटर मार्ग का लोकार्पण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking Nainital : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण में रिसोर्ट में मिला हिरन का अवशेष ,बड़े पैमाने पर काटे पेड़ और पहाड़

वहीं जनता दरबार में विधायक ने ग्रामीणों से जाना कि 2 लाख की लागत से स्कूल में फर्नीचर की घोषणा की गई थी, 1 लाख की लागत से जन मिलन केंद्र का काम , रूप सिंह धुरा मार्ग 3 लाख की लागत से पूर्ण किए गए या नहीं जिस पर ग्रामीणों ने सभी कार्यों के पूर्ण होने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही सिंचाई स्कीम के विषय में भी चर्चा की गई जिस पर विधायक ने कहा कि नल कुप खंड की गांव में आकर जल्द ही निरीक्षण करेंगी। साथ ही विधायक द्वारा विधायक निधि से रूप सिंह धूरा मोटर मार्ग के लिए 5 लाख की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अगर आपका भी वाहन खड़ा है नो पार्किंग जोन में , तो तुरंत हटा लें , नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने दिए यह कड़े निर्देश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page