महेन्द्र सिंह धोनी ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान

महेन्द्र सिंह धोनी ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान

महेन्द्र सिंह धोनी ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )-  पिछले एक वर्ष से क्रिकेट से दूर चल रहे भारत के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है.

उन्होंने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने सन्यास की घोषणा की. धोनी ने अपने पूरे सफर का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि शाम 7 बजकर 29 मिनट से उन्हें रिटायर माना जाए. धोनी शुक्रवार को ही आईपीएल के चेन्नई पहुंचे थे और शनिवार को वह जिम में भी नजर आए थे. गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट से एमएस धोनी पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे.

https://www.instagram.com/p/CD6ZQn1lGBi/

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बीते साल वल्र्ड कप 2019 के बाद इस साल आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन 29 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने ब्रेक लगा दिया और यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया था. अब इस टूर्नामेंट के सितंबर नवंबर में आयोजित होगा.

महेंद्र सिंह धौनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के साथ उनके फैंस में मायूसी छा गयी है, वहीँ धौनी के गृह राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धौनी को एक ख़ास अंदाज में विदाई दी. अपने ट्विटर अकाउंट में उन्होंने लिखा – देश और झारखण्ड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे।पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूँ हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच राँची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा। .@BCCI से अपील करना चाहूँगा हूँ माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा।

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1294656888424943616

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page