आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना से बचाव को ज्यादा सावधानी जरुरी – सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com ) – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा है कि अक्टूबर से विभिन्न प्रकार के समारोह एवं त्यौहारों की धूमधाम रहेगी। ऐंसे आयोजनों एवं त्यौहारों में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में कोरोना संक्रमण का साया भी बरकार है। हमें त्यौहारों को मनाते समय कोरोना संक्रमण से भी बचना होगा तथा एहतियात के लिए हमें अनिवार्य रूप से सावधानियाॅं बरतनी होंगी। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में आयोजनों एवं त्यौहारों को मनाने के लिए ढील दी गयी है। उन्होंने कहा कि ढील का मतलब ये कतई नहीं है कि हम आयोजनों में जाते समय और त्यौहार मनाते समय सामाजिक दूरी और मास्क लगाना भूल जाये। अगर हम ऐंसा करते हैं तो कोरोना संक्रमित होने में देर नहीं लगेगी।

यह भी पढ़ें : अपने समर्थकों संग सभासद ने हाथ का साथ छोड़ थामा कमल का फूल

यह भी पढ़ें 👉  वनस्पति विज्ञान विभाग डी.एस.बी. परिसर नैनीताल में मनाया गया पृथ्वी दिवस

श्री बंसल ने त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिये फैलता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए हाथों को सेनिटाईजर अथवा साबुन से साफ करते रहें, छूने से बचें, सामाजिक दूरी बनाये रखें, मास्क अवश्य पहने, घर पर ही रहें, बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मियों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम और फायर हाईड्रेण्टों के सुचारू संचालन के लिए हुआ टीमों का गठन

यह भी पढ़ें : नौकुचियाताल मुख्य सड़क प्रकाश पथ करने की माँग, भीमताल नगर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


जिलाधिकारी श्री बंसल ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी त्यौहारों के दौरान बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐंसे में कार्यक्रमों एवं विभिन्न आयोजन स्थलों पर मास्क तथा सामाजिक दूरी के मानकों की चैकिंग युद्ध स्तर पर करें। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजकों एवं लोगो के चालान करने के साथ ही अन्य दण्डात्मक कार्यवाही भी अमल में लायें। कार्यक्रम स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों जैसे सामाजिक दूरी तथा अनिवार्य रूप से मास्क सम्बन्धित फ्लैक्सी आदि लगायी जायें।

यह भी पढ़ें 👉  एल.बी.ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों से कहा है कि सभी कार्यालयों में नोबल कोरोना वायरस सम्बन्धी जन जागरूकता विषयक फ्लैक्सी एवं बोर्ड लगाये जायें तथा कार्यालय में आने वाले सभी लोगो को सेनिटाइज़ किया जाये तथा उनकी थर्मल चैकिंग की व्यवस्था भी बनायी जाये। सभी कार्यालयों में स्टाफ तथा आंगतुक अनिवार्य रूप से मास्क में रहें।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page