संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- सरोवर नगरी में बुधवार को मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार मौसम ने करवट बदली सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे हालांकि बीती दिनों के मुताबिक बुधवार को सूर्य देवता के दर्शन तो नही हुए हवा नही चलने से ठंड का ज्यादा एहसास नही हुवा लेकिन सुबह से शाम तक अंधेरा छाया रहा।

बीते एक सप्ताह से नगर में लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बर्फवारी भी जल्दी ही हो सकती है।
बुधवार को पर्यटको की संख्या भी काफी कम देखने को मिली इस दौरान सैलानियों द्वारा नैनीझील में वोटिंग का आनंद लिया गया व मल्लीताल पंत पार्क की फड़ बाजार से जमकर खरीदारी करते हुए भी देखा गया दुकान वालो ने बताया कि पर्यटको द्वारा गर्म कपड़ो की खरीदारी काफी की गई।

Total Page Visits: 84 - Today Page Visits: 1