सोमवार से खुलेंगे केंद्र व् राज्य सरकार के कार्यालय , समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – जिलाधिकारी सविन बंसल ( DM Savin Bansal ) ने कहा कि सोमवार 4 मई से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सभी शासकीय कार्यालय प्रातः 10 बजे सांय 4 बजे तक खुलेंगे।
श्री बंसल ने निर्देश दिये है कि समूह ‘क’ तथा ‘ख’ के अधिकारी अनिवार्य रूप से कार्यालयों मेें उपस्थित रहेेंगे। उन्होने कहा कि कार्यालयों में समूह ‘ग’ व ‘घ’ के कर्मचारी 33 प्रतिशत रोटेशन के आधार पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होेने कहा शासकीय कार्यालयों के खोलने के एक सप्ताह की स्थिति की समीक्षा करने के उपरान्त समूह ‘ग’ व ‘घ’ के 50 प्रतिशत कर्मचारियों के उपस्थित रहने पर विचार किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कार्यालयों मे साफ-सफाई सेनेटाइजेशन की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही कर्मचारियों व कार्यालय मे आने वाले आगन्तुकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने तथा उचित सोशल डिस्टैंसिंग प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश भी दिये है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में शाम 5 बजे तक हुआ इतना मतदान , बुजुर्गों में दिखा ख़ासा उत्साह
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page