डॉ नरेंद्र भंडारी बने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति

डॉ नरेंद्र भंडारी बने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति

डॉ नरेंद्र भंडारी बने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय , अल्मोड़ा के प्रथम कुलपति होंगे। उनके नियुक्ति सम्बन्धी आदेश आज शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड शासन के उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेशों में लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो भंडारी की नियुक्ति सम्बन्धी आदेशों पर आज मुहर लग गयी।

10 फरवरी 1959 को जन्मे प्रो भंडारी मूल निवास स्थान पिथौरागढ़ , उत्तराखंड से तालुक रखते हैं, लेकिन इन्होने अपनी हाई स्कूल तक की शिक्षा मुंबई मारवाड़ी हाई स्कूल से पूरी की। वर्ष 1978 से 1983 के मध्य पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज से रसायन शास्त्र में बीएससी व् एमएससी की डिग्री प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील

इसे एक सुखद संयोग ही कहा जाएगा , की प्रो भंडारी ने अपने करियर की शुरुआत भी वर्ष 1988 सोबन सिंह जीना कैंपस अल्मोड़ा से ही की थी और वर्तमान में रसायन विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के पद पर है. इसके साथ ही प्रो भंडारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में सदस्य के रूप में सम्प्रति अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वर्ष 1989 में आई आई टी दिल्ली से पीएचडी प्राप्त प्रो भंडारी को 30 वर्षों से भी अभिक का अकादमिक एवं प्रशासनिक अनुभव रहा है. आपके निर्देशन में रसायन शास्त्र में कई शोधार्थियों ने महत्वपूर्ण शोध कार्य पूर्ण किया है. आप कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्य के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान रसायन विज्ञान के क्षेत्र में देते आये है.

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल, दुल्हन लोकतंत्र के पर्व में की भागीदारी

वर्ष 1991 में आपको यंग इंटेलेक्चुअल अवार्ड एवं वर्ष 2011 में आपको राष्ट्रीय विद्या सम्मान पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. के राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के सदस्य के रूप में भी प्रो भंडारी का अहम् योगदान रहता है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page