जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया डीआरडीओ द्वारा बनाये जाने वाले 500 बेड के फैब्रीकेटड अस्पताल के स्थल का मौका मुआयना

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com ) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर कोविड मरीजों के इलाज के लिए राजकीय मेडिकल काॅलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जाने वाले 500 बेड के फैब्रीकेटड अस्पताल के निर्माण के लिए डीआरडीओ के प्रोजेक्ट आॅफिसर कोनेरू मेघा साईं रमेश ने सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ काॅलेज परिसर में मौका मुआयना किया।

त्रिफला के फायदे :- त्रिफला है महाऔषधि I त्रिफला के फायदे I Trifala benefits in Hindi I Dr. Himani Pandey I https://youtu.be/BX0NbJ4suac

मुँहासे कैसे पाए छुटकारा – जाने मुंहासे ( Pimples ) के कारण , आयुर्वेदिक चिकित्सा practical tips के साथ https://youtu.be/WGEbUs98lBE

जाने हल्दी सेवन के फायदे – हल्दी ( Turmeric ) है गुणकारी – पर ज्यादा मात्रा में सेवन से हो सकती है परेशानी I हल्दी के फायदे https://youtu.be/587nsmpGmus


निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट आॅफिसर श्री कोनेरू मेघा साईं रमेश ने लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों से कहा कि वह बनने वाले अस्पताल के लिए अपने विभागों से सम्बन्धित स्टीमेड तीन दिन के भीतर उपलब्ध करा दें तांकि आने वाले दस दिनों के भीतर फैब्रीकेटड अस्पताल का निर्माण प्राराम्भ कर दिया जाये। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने जलसंस्थान, पेयजल निगम, विद्युत निगम, लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है लिहाजा सभी इस अस्पताल के निर्माण में प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करें तथा निरन्तर डीआरडीओं के अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए समन्वय बना कर कार्य करंे।

यह भी पढ़ें 👉  इस नंबर पर कॉल करके करें जाने अपने मतदान बूथ की जानकारी

यह भी पढ़ें : दुःखद समाचार : आज तक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन , मीडिया जगत में शोक की लहर

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नैनीताल सहित जिले के कई अन्य नगरों में भी लगा कर्फ्यू , देखें आदेश

यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में आज कोरोना का नया रिकॉर्ड 5654 नए मामले, 122 की मौत, 4215 ने पायी कोरोना पर विजय

यह भी पढ़ें 👉  Loksabha Election 2024 : मतदान के दिन और मतदान से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से अनुमति/प्रमाणन करना होगा अनिवार्य


मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज परिसर के बड़े मैदान में 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जायेगा जिसमें 100 बेड आॅक्सीजन युक्त होगे तथा 125 आईसीयू बेड भी बनाये जायेगे। उन्होने बताया कि बनाने वाले इस अस्पताल में डाॅक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की तैनाती प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी। अस्पताल के स्ट्रेक्चर आदि का निर्माण डीआरडीओ करेगा जबकि इस अस्पताल के निर्माण लोनिवि सहयोग करेगा, बिजली एंव पेयजल लाईनों के निर्माण में विद्युत, जलसंस्थान तथा पेयजल निगम सहयोग करेगा। श्री भण्डारी ने बताया फैब्रीकेटेड अस्पताल के निर्माण पर लगभग दस से पंद्रह करोड़ रूपये खर्च होने की सम्भवाना है। उन्होनेे बताया कि डीआरडीओं द्वारा निर्माण कार्यो केे लिए सामान पहॅुचाना शुरू कर दिया गया है। हैंगर व अन्य सामान मेंडिकल काॅलेज में डीआरडीओ द्वारा पहुॅचाना शुरू कर दिया है। उन्होनेे बताया कि इस प्रोजेक्ट में डीआरडीओ के कोनेरू मुराली कृष्णा, कोनेरू मेघा साईं रमेश, कोनेरू उमा हायमा श्री, अनिल गांधी, पुछाला भास्कर रेडडी, शाइक इम्तयाज भी इस अस्पताल के निर्माण में अपना तकनीकी सहयोग देगे ।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी की आज नैनीताल में नुक्कड़ सभा

यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना अपडेट : नैनीताल में आज 51 लोग आये कोरोना की चपेट में

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 1 हफ्ते बाद ही लग सकेगी कोरोना वैक्सीन 18 से 45 आयु वर्ग को , उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में

यह भी पढ़ें : डॉ रघुबीर सिंह रावत बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार


निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ.सीपी भैसोडा,डीआरडीओ के तकनीकी अधिकारी पवन कुमार, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चैधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत बीएस बिष्ट, परियोजना प्रबंधक पेय जल निर्माण निगम मृदुला सिंह तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सेवा समिति अध्यक्ष का कोरोना से निधन

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page