विकास आम जनमानस की आवश्यकता होती है- अरविन्द सिह हृयांकी

विकास आम जनमानस की आवश्यकता होती है- अरविन्द सिह हृयांकी

विकास आम जनमानस की आवश्यकता होती है- अरविन्द सिह हृयांकी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com) – कोरोना के साये में अपने को सुरक्षित रखते हुये विकास कार्यो को धरातल पर उतारना जरूरी है। क्योंकि विकास आम जनमानस की आवश्यकता होती है। यह बात आयुक्त कुमाऊ एवं सचिव माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द सिह हृयांकी ने मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये कही। वीडियो कांफे्रसिंग के जरिये हुई समीक्षा में उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर एव लाकडाउन अवधि मे जो विकास का पहिया थम गया था उसको पूरे मनोबल के साथ गति देनी है। लिहाजा सभी अधिकारी समय का उपयोग करते हुये आवंटित लक्ष्यों को पूरा करते हुये निर्माण एवं विकास कार्यो को धरातल पर उतारें। उन्होने अधिकारियो से कहा इस समय मौसम भी माकूल है। विकास कार्यो के लिए शासन द्वारा बडी मात्रा मे विभिन्न कार्यो के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी है, लिहाजा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि अवमुक्त धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग करते हुये विकास कार्यो को जनप्रतिनिधियों के समन्वय से उचित दिशा मे ले जायें।

श्री हृयांकी ने जिलाधिकारियों से कहा कि कोर्ट केसों के निस्तारण में तेजी लायें क्योंकि लाकडाउन के चलते कोर्ट केसों के निस्तारण की गति ठहर गई थी, लिहाजा कोर्ट केसों के निस्तारण को अपनी प्राथमिकता मे शामिल करते हुये अधिक से अधिक संख्या मे लम्बित केसों का निस्तारण करें। उन्होनेे कहा कि वादो के निस्तारण होने से वादकारियों को राहत होती है। उन्होने कहा कि कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वार्षिक प्रविृष्टि भी विशेष अभियान चलाकर निर्गत की जांए क्योकि बिना वार्षिक प्रविृष्टि के पदोन्नति मामलों मे सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी को डीपीसी में बाहर कर दिया जाता है जिससे उनके अन्दर कुंठा होती जिसका प्रतिकूल प्रभाव शासकीय कार्यो पर पडता है।

यह भी पढ़ें 👉  आमजनमानस के आवश्यक वाहनों की आवागमन पर नही होगा कोई प्रतिबंध


कार्यो मे लापरवाही बरतने तथा आवंटित धनराशि का लम्बे समय से सदुपयोग ना करने वाले स्वजल पिथौरागढ के अधिकारी का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के आदेश जिलाधिकारी पिथौरागढ डा0 विजय कुमार जोगदंडे को दिये। उन्होने कहा कि स्वजल के अधिकारी यदि नवम्बर माह के अन्त तक कार्य पूरा नही करते है तो उनकी सेवाये समाप्त कर दी जांए। श्री हृयांकी ने जिला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियो से कहा शासन से जिला योजना के माध्यम से विकास कार्यो के लिए जो धनराशि अवमुक्त की गई है को तत्काल शतप्रतिशत स्वीकृत परिव्यय के आधार पर विभागों को निर्गत करें ताकि विभाग तत्परता के साथ कार्यो को पूरा कर सकें।


समीक्षा के दौरान उन्होने जिलाधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार येाजना का लाभ शतप्रतिशत लाभार्थियो को दिया जाए। एलडीएम बैकों से समन्वय कर लाभार्थियों को तत्काल ऋण उपलब्ध कराने मे अपनी सकारात्मक भूमि का निर्वहन करें। इसके साथ ही बैकांे व लाभार्थियो के मध्य लोनिंग मे होेने वाले गतिरोध को दूर करने के लिए उपजिलाधिकारी के स्तर पर गठित बैंकर्स कमेटियों को सक्रिय किया जाए। उन्होने कहा कि पर्यटन को बढावा देेने तथा स्थानीय लोगों के रोजगार उपलब्ध कराने मे होमस्टे योजना काफी कारगर एव ंलोकप्रिय है। इस योजना के लिए अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित किया जाए। सुदूर पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रो मे होमस्टे विकसित किये जाए ताकि लोगो को रोजगार मिले और वही पर्यटक प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही कुमाऊ की संस्कृति हस्तशिल्प एवं उत्पादो से रूबरू हो सके। उन्होेने वीरचन्द्र गढवाली योजना, हर घर नल-नल मे जल, पिरूल योजना, सेवा का अधिकार, 13 जिले 13 डेस्टिनेशन, रेनवाटर हार्वेसिंटिग, कोविड 19 सक्रमण बचाओ, के अलावा कई योजनाओ की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल की दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 57 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, डीएम वंदना सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा


बैठक मे जानकारी देते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि जनपद के जिला योजना के स्वीकृत परिव्यय 40 करोड के सापेक्ष 38 करोड की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है जिसमे से विकास कार्यो पर विभिन्न विभागो द्वारा 21 करोड की धनराशि व्यय की जा चुकी है शेष धनराशि के आवंटन की प्रकिया गतिमान है। उन्होने कहा कि इस धनराशि का कुछ अंश कोविड 19 जनस्वास्थ्य, रोजगार परक योजनाओं, हिलांस किचन,हस्तशिल्प, वूडन हट्स, ग्रोथ सेन्टर पर व्यय किया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत प्रवासियों तथा दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के कई योजनायें बनाई जा रही है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत कुल लक्ष्य 250 के सापेक्ष 389 लाभार्थियो के आवेदन स्वीकृत कर बैकों को भेजे गये जिनमे मे 60 लाभार्थियो को वित्तपोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही वीरचन्द्र गढवाली योजना मेे 30 के लक्ष्य के सापेक्ष 32 आवेदको के आवेदन बैको को भेजे गये है जिसमे से 10 लाभार्थियो को बैकोे ंद्वारा वित्तपोषित किया जा चुका है। जनपद मे 325 होम स्टे कार्यरत है तथा शेष 70 नये होम स्टे स्थापित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में विभिन्न प्रवर्तन एजेसिंयो द्वारा की गई लगभग 2 करोड 12 लाख की नगदी,शराब,ड्रग एवं अन्य बहुमूल्य धातु जब्त


बैठक मे जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, श्रीमती रंजना राजगुरू, श्री नितिन सिह भदौरिया,डा. विजय कुमार जोगदंडे, श्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डे, श्री विनीत कुमार के अलावा अपर आयुक्त संजय कुमार खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी के अन्य मण्डलीय अधिकारी मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page