संतोष बोरा , बेतालघाट ( nainilive.com )- बेतालघाट बाजार में व्यापार मंडल की मांग पर वरिष्ठ समाजसेवी राहुल अरोरा द्वारा पूरे बेतालघाट बाजार में 10 सौर ऊर्जा लाइट निशुल्क लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : तनुजा बगडवाल को नियुक्त किया गया महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष
रविवार को सौर ऊर्जा का उद्घाटन महंत रविशंकर महाराज व व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम सिंह बोरा शेखर दानी, विमला प्रीति आदि लोगों द्वारा किया गया। जिसके बाद व्यापारियों ने राहुल अरोरा का धन्यवाद किया व कहा कि आप ऐसे ही क्षेत्र में सामाजिक कार्य करते रहें हम आपका हर समय सहयोग करते रहेंगे और आपके द्वारा बेतालघाट बाजार में शौचालय भी दिया गया है कूड़ाघर भी दिया गया जो कि एक सराहनीय कार्य आपके द्वारा क्षेत्र के लिए किया गया।
यह भी पढ़ें : नैनीताल के प्रदीप कुमार 26 की उम्र में बन गए असिस्टेंट प्रोफेसर
इस दौरान लीलाधर जोशी, प्रकाश जोशी, पप्पू जाड़ा, गणेश कांडपाल, रंजन डोरवीं, विनोद तिवारी, अर्जुन बोरा आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : स्व परेश त्रिपाठी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर शिक्षा विभाग का कब्जा

नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr